Mock Test 8Narendra Kumar2022-03-10Uncategorized6 Comments1. राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी पार्टी को कम-से-कम कितने वैध मत प्राप्त करने होंगे ? (a) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों के 10% (b) दो राज्यों में वैध मतों के 15% (c) चार या अधिक राज्यों में वैध मतों के 6% (d) एक राज्य में वैध मतों के 15% (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक2. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है? (a) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमन्त्री (b) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (c) भारत का प्रधानमन्त्री (d) भारत का राष्ट्रपति (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक3. भारतीय संविधान की रचना में निम्न में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है? (a) ब्रिटिश संविधान (b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान (c) आयरलैण्ड का संविधान (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक4. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के दौरान कुल कितनी बार योजनावकाश आया है? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक5. संविधान के 73वें संशोधन द्वारा सुझाए गए लक्षणों में कौन- -सा गलत है? (a) पंचायतों का 5 वर्ष का निश्चित कार्यकाल होगा और यदि इसे अवधि से पहले भंग किया जाता है, तो 6 माह के भीतर नया चुनाव कराना आवश्यक है। (b) पंचायतों का चुनाव राज्य के चुनाव आयोग द्वारा कराया जाएगा। (c) कमजोर वर्गों तथा महिलाओं के लिए अनिवार्य रूप से सीटें आरक्षित की गई हैं। (d) वित्त की व्यवस्था योजना आयोग करेगा। (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक6. भारत में संघ और राज्यों के लिए किस राज्य को छोड़कर एक ही संविधान है? (a) सिक्किम (b) जम्मू और कश्मीर (c) नागालैण्ड (d) तमिलनाडु (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक7. पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ? (a) केन्द्र सरकार (b) राज्य सरकार (c) जिला न्यायाधीश (d) चुनाव आयोग (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक8. न्यायमूर्ति यू सी बनर्जी आयोग का गठन किया गया (a) वर्ष 2002 की गोधरा घटना की जाँच के लिए (b) सिख दंगों की जाँच के लिए (c) चारा घोटाले की जाँच के लिए (d) बाल गृह घटना की जाँच के लिए (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक9. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा देश के शासन के लिए आधारभूत है? (a) मूल अधिकार (b) मूल कर्त्तव्य (c) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व (d) समान अधिकार (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक10. निम्न में से वह निकाय कौन-सा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) विधानसभा (d) विधानपरिषद् (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक11. आर्थिक नियोजन विषय है। (a) संघ सूची में (b) राज्य सूची में (c) समवर्ती सूची में (d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक12. जातीय भेदभाव किस सिद्धान्त के विरुद्ध है? (a) स्वतन्त्रता के सिद्धान्त (b) विधि के सिद्धान्त (c) नैतिकता के सिद्धान्त (d) सामाजिक समानता तथा सामाजिक न्याय सिद्धान्त के (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक13. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत इनमें से क्या सम्मिलित नहीं है? (a) भाषण की स्वतन्त्रता का अधिकार (b) विधि के समक्ष समता का अधिकार (c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (d) समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक14. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? (a) चौथी (b) पाँचवीं (c) छठी (d) आठवीं (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक15. नीति आयोग के विषय में निम्न में से कौन-सा एक सही नहीं है? (a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया (b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है (c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था (d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धान्त पर आधारित है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक16. विशेष आहरण अधिकार की सुविधा निम्नलिखित में से किसमें उपलब्ध है? (a) विश्व बैंक (b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि (c) अन्तर्राष्ट्रीय विकास एसोसिएशन (d) एशिया विकास संगठन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक17. भारत में राष्ट्रीय आय समंकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है? (a) योजना आयोग (b) भारतीय रिजर्व बैंक (c) वित्त मन्त्रालय (d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक18. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था? (a) दादाभाई नौरोजी (b) पी सी महालनोबिस (c) आर दत्त (d) एम जी रानाडे (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक19. भारत में भारी उद्योग को किस पंचवर्षीय योजना के दौरान प्राथमिकता दी गई? (a) पहली (b) दूसरी (c) तीसरी (d) चौथी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक20. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है? (a) निगम कर (b) आय कर (c) सम्पत्ति कर (d) दान कर (e) उपर्युक्त में से कोई नही/ उपर्युक्त में से एक से अधिक21. राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) कैसा बैंक है? (a) सहकारी बैंक (b) वाणिज्यिक बैंक (c) विकास बैंक (d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक 22. यदि FAN को एक कूट भाषा में 21, 26, 13 लिखा जाता है, तो उस कूट क्या लिखा जाएगा? में DEAD को क्या लिखा जायेगा (a) 23, 26, 22, 23 (b) 22, 23, 26, 22 (c) 23, 22, 26, 23 (d) 22 23, 25, 22 (e) 25, 23, 22, 2623. निम्नलिखित आरेख को पढ़िए और बताइए कि A और G क्षेत्र में से कौन-सा क्षेत्र ऐसा है, जो ऐसे ग्रामीण विद्यार्थियों को निरूपित करता है, जोकि मेधावी नहीं हैं? (a) D (b) A (c) B (d) G (e) C24. यदि n सम हो, तो (6″ – 1) किससे विभाज्य है? (a) 37 (b) 35 (c) 30 (d) 6 (e) 4025. किसी गाँव की वर्तमान जनसंख्या 67600 है। यह 4% वार्षिक की दर से बढ़ती है। गाँव की जनसंख्या दो वर्ष पूर्व कितनी थी? (a) 62500 (b) 63000 (c) 64756 (d) 65200 (e) 64200 27 दो नल X और Y एक टंकी को क्रमशः26. दो नल X और Y एक टंकी को क्रमशः 24 मिनट तथा 32 मिनट में भर सकते हैं यदि दोनों नलिकाएँ एकसाथ खोल दी जाएँ, तो X को कितने मिनट बाद बन्द कर देना चाहिए, ताकि टंकी 18 मिनट में पूरी भर जाए? (a) 10 (b) 21/2 (c) 6 (d) 5 (e) 727. यदि x = 2 3 – 3k 2 और y = 1- 3k, तो के किस मान के लिए x = y होगा ? (a) 0 (b) 1 (c) – 1 (d) 2 (e) – 228. तीन लड़कों की औसत आयु 15 वर्ष है, होगी ? यदि उनकी आयु 3: 5:7 के अनुपात में है, तो सबसे छोटे लड़के की आयु कितनी (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 9 वर्ष (d) 15 वर्ष (e) 16 वर्ष29. निम्न वृत्तारेख को पढ़िए और बताइए कि यदि विज्ञान में 1000 छात्र हों, तो वाणिज्य के छात्रों की संख्या, विधि के छात्रों से कितनी ज्यादा है? (a) 200 (b) 2000 (c) 500 (d) 20 (e) 60030. सीमेण्ट में जिप्सम का संयोजन (a) सीमेण्ट के आदृढ़न समय को कम करता है (b) अत्यधिक हल्के रंग का सीमेण्ट बनाता है। (c) सीमेण्ट का आदृढ़न समय बढ़ता है (d) चमकीली सतह बनाता है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक31. प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पाई जाती है। (a) अरहर में (b) सोयाबीन में (c) उड़द में (d) गेहूँ (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 32. निम्नलिखित में से किसमें नर तथा मादा युग्मकोद्भिद् अनाश्रित तथा स्वतन्त्र जीवी होते हैं? (a) सरसों (b) अरण्डी (c) पाइनस (d) स्फैगनम (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक33. जनन के भिन्न प्रकार होते हैं, एक जीव द्वारा जनन के प्रकार को अपनाना निर्भर करता है (a) जीव का आवास और आकार्थिकी (b) जीव की आकार्थिकी (c) जीव की आकारिकी एवं कार्पिकी (d) जीव का विकास, कार्यिकी तथा आनुवंशिक संगठन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक34. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में CO2 मुक्त नहीं होती है? (a) पादपों में वायु श्वसन (b) प्राणियों में वायु श्वसन (c) एल्कोहॉलिक किण्वन (d) लैक्टेट किण्वन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक35. यीस्ट द्वारा निर्मित महत्त्वपूर्ण एन्जाइम (a) ऐल्डोलेज (b) डीहाइड्रोजिनेज (c) इन्वटेंज (d) जाइमेज (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक36. मनुष्य का प्रमुख उत्सर्जी उत्पाद होता है (a) अमोनिया (b) यूरिया (c) यूरिक अम्ल (d) अमीनो अम्ल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक37. एक रासायनिक संकेत, जो अन्तःस्रावी और तन्त्रकीय दोनों भूमिकाओं का निर्वाह करता है (a) मैलेटोनिन (b) कैल्सिटोनिन (c) एपिनेफ्रिन (d) कार्टिसोल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक38. निम्न में से कौन-सा भाई-बहन के बीच की भिन्नता का कारण नहीं है ? जीनों की स्वतन्त्र अपव्यूहन (b) जीन विनिमय (c) सहलग्नता (d) उत्परिवर्तन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक39. निम्न में से कौन-सी हरित गृह (ग्रीन हाउस) गैस नहीं है? (a) मीथेन (b) नाइट्रोजन (c) नाइट्स ऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक40. किसी तत्त्व के रासायनिक गुण कौन तय से अधिक करता है? (a) प्रोटॉनों की संख्या (b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या (c) न्यूट्रॉनों की संख्या (d) स्वयं परमाणु (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक41. अन्तराण्विक स्थान अधिक होने के कारण गैसों का घनत्व द्रव की तुलना में होता है। (a) कम होता है (b) बहुत कम (c) अधिक (d) समान (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक42. खाने के सोडे का रासायनिक सूत्र है (a) Na 2 CO 3 (b) NaHCO 3 (c) NaCl (d) NH Cl (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक43. साइक्लोप्रोपेन में कार्बन परमाणुओं की संख्या होती हैं (a) 4 (b) 2 (c) 3 (d) 5 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक44. पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं (a) न टूटने वाले अणुओं से (b) अकार्बनिक यौगिकों से (c) बहुलक से (d) प्रोटीन से (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक45. सैल्वरसन, जिसमें आर्सेनिक होता है, सर्वप्रथम उपचार के लिए प्रयोग किया गया था (a) सिफलिस के (b) टायफाइड के (c) मैनिनजाइटिस के (d) दस्त के (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक46. घड़ी में क्वार्ट्ज क्रिस्टल का काम किस पर आधारित है? (a) जॉनसन प्रभाव पर (b) प्रकाश विद्युत प्रभाव पर (c) एडीसन प्रभाव पर (d) दाब (पाइजो) विद्युत प्रभाव पर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक47. ‘ब्लैक होल’ के सिद्धान्त को किसने प्रतिपादित किया था? (a) सी वी रमन ने (b) एच जे भाभा ने (c) एस चन्द्रशेखर ने (d) एच खुराना ने (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक48. टेफ्लॉन क्या है? (a) फ्लोरोकार्बन (b) हाइड्रोकार्बन (c) रोगाणुनाशक (d) कीटनाशक (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक49. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल काँच पर आक्रमण करता है? (a) HCl (b) HF (c) HI (d) HBr (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक50. व्यापारिक पवनें किस क्षेत्र में चलती हैं? (a) भूमध्यरेखीय द्रोणी (b) ध्रुवीय उच्च दाब (c) उपोष्ण उच्च दाब (d) पश्चिमी पवन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक51. बिहार को सर्वप्रथम अपने साम्राज्य में मिलाने वाला मुगल शासक था (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) हुमायूँ (d) बाबर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक52. जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्य की जन्मस्थली थी (a) गया (b) मालिनी (c) चम्पापुरी (d) वैशाली (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक53. ‘इजरायल’ की उभयनिष्ठ सीमाएँ हैं (a) लेबनॉन, सीरिया, जॉर्डन तथा मिस्र के साथ (b) लेबनॉन, सीरिया, टर्की तथा जॉर्डन के साथ (c) लेबनॉन, टर्की, जॉर्डन तथा मिस्र के साथ (d) लेबनॉन, सीरिया, इराक तथा मिस्र के साथ (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक54. सूर्यग्रहण तब होता है (a) जब सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा हो (b) जब सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी हो (c) जब चन्द्रमा एवं पृथ्वी के बीच सूर्य हो (d) सूर्य, चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हो तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक55. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागर अंग्रेजी वर्णमाला के ‘एस’ आकार का है? (a) अटलाण्टिक महासागर (b) प्रशान्त महासागर महासागर (c) हिन्द महासागर (d) आर्कटिक (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक56. भारत निम्नलिखित में से किस वस्तु का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है? (a) कपास (b) ताँबा (c) चाय (d) अभ्रक (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक57. भारत में सबसे पहला जल विद्युत संयन्त्र दार्जिलिंग में कब स्थापित हुआ था? (a) 1897 ई. (b) 1879 ई. (c) 1887 ई. (d) 1987 ई. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक58. गंगा के डेल्टा में कौन-से वन पाए जाते हैं? (a) टैगा (b) तराई (c) सुन्दरवन (d) सदाबहार वन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक अधिक59. भारत में सबसे ज्यादा कौन-सी मिट्टी पाई जाती है? (a) काली (b) लाल (c) लैटेराइट (d) एल्यूवियल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक 60. भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है? (a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) केरल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक61. भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वायुयान उद्योग का एक महत्त्वपूर्ण केन्द्र है? (a) बेंगलुरु (b) चेन्नई (c) हैदराबाद (d) नागपुर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक62. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश भारत के मध्य से गुजरता है? (a) मकर रेखा (b) कर्क रेखा (c) भूमध्य रेखा (d) ध्रुवीय वृत्त (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक63. महिलाओं की साक्षरता दर सबसे अधिक किस राज्य में है? (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) मिजोरम (d) पश्चिम बंगाल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक64. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित क्षेत्रों से घिरा हुआ है? (a) 6 (b) 7 (c) 8 (d) 9 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक65. ‘मदुमलाई पशु-विहार’ किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) तमिलनाड (c) कर्नाटक (d) आन्ध्र प्रदेश (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक66. साइलैण्ट वैली का कटिबन्धी वन किस राज्य में है? (a) केरल (b) गोवा (c) कर्नाटक (d) तमिलनाडु (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक67. सुन्दरलाल बहुगुणा ने किसके संरक्षण योगदान देने के कारण ख्याति प्राप्त की है? (a) बाघ (b) पक्षी (c) वन (d) सागरीय पारितन्त्र (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्तमें से एक से अधिक68. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है? (a) भारत के सभी न्यायालयों को (b) संसद को (c) राष्ट्रपति को (d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक69. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है? (a) कृषि (b) शिक्षा (c) पुलिस (d) रक्षा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक70. भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा हटाया जा सकता है? (a) लोकसभा द्वारा (b) संसद द्वारा (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा (d) प्रधानमन्त्री द्वारा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से से अधिक71. क्या उस व्यक्ति को मन्त्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता है, जो संसद सदस्य नहीं है? (a) नहीं (b) हाँ (c) हाँ, बशर्ते संसद द्वारा ऐसी नियुक्ति का अनुमोदन किया गया हो (d) हाँ, लेकिन उसे अपनी नियुक्ति के छह महीने के भीतर संसद का सदस्य बनना होगा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक72. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत सदस्यों की संख्या हैं? (a) 2 (b) 10 (c) 12 (d) 15 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक73. जिस समिति की सिफारिश पर भारत पंचायती राज की स्थापना की गई, उसका अध्यक्ष कौन था? (a) अशोक मेहता (b) डॉ. इकबाल नारायण (c) बलवन्त राय मेहता (d) जीवराज मेहता (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक74. भारतीय संविधान के संवैधानिक उपचारों के अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा और हृदय कहा है (a) जवाहरलाल नेहरू (b) भीम राव अम्बेडकर (c) सरदार पटेल (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसार (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक75. लोकसभा में राज्यवार सीटों का आवण्टन वर्ष 1971 की जनगणना पर आधारित है। यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत् रहेगा? (a) 2031 (b) 2026 (c) 2021 (d) 2011 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक76. भारतीय संविधान के लिए गठित संविधान सभा के समय संवैधानिक सलाहकार कौन थे? (a) डॉ. बी आर अम्बेडकर (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (c) बी एन राय (d) के एम मुन्शी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक77. भारत के संविधान का निम्नलिखित में कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतन्त्रता से सम्बन्धित है? (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 20 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 22 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक78. निम्नलिखित रिटों में से किस एक का अक्षरश: अर्थ ‘व्यक्ति को प्रस्तुत किया जाए’ है? (a) उत्प्रेरक b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (c) परमादेश (d) अधिकार- पृच्छा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक79. बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था ? (a) फणीन्द्रनाथ घोष (b) अजय घोष (c) ज्योतिन्द्रनाथ (d) भगत सिंह (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक अधिक80. लाला हरदयाल किससे सम्बन्धित थे ? (a) अभिनव भारत (b) युगान्तर पार्टी (c) अनुशीलन समिति (d) गदर पार्टी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक81. वर्ष 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की? (a) जे बी कृपलानी (b) राजेन्द्र प्रसा (c) अबुल कलाम आजा (d) जवाहरलाल नेहरू (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक82. वर्ष 1928 के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया? (a) जयप्रकाश नारायण (b) किसान सभा (c) महात्मा गाँधी (d) सरदार पटेल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक83. ‘अनुशीलन समिति’ थी (a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित (b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली (c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली (d) एक क्रान्तिकारी संगठन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक84. तुर्कान-ए चहलगानी’ किस वंश में सशक्त एवं सक्रिय था? (a) गुलाम वंश (b) खिलजी वंश (c) तुगलक वंश (d) लोदी वंश (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक85. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था? (a) इल्तुतमिश (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) रजिया (d) बलवन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक86. वीरशैव मत की स्थापना किसने की? (a) आदि शंकराचार्य (b) बसवेश्वर (c) ज्ञानेश्वर (d) रामानुजाचार्य (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक87. ‘तबकाते अकबरी’ की रचना किसने की? (a) अबुल फजल (b) फैजी (c) निजामुद्दीन अहमद (d) अब्दुल कादिर बदायूँनी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक88. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था? (a) रामचन्द्र देव (b) प्रतापरुद्र देव (c) मलिक काफूर (d) राणा रतन सिंह (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक89. शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की राजधानी कहाँ बनाई थी? (a) सिंहगढ़ (b) पनहला (c) पूना (d) रायगढ़90. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया? (a) मौर्य (b) शुंग (c) गुप्त (d) कुषाण (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक91. दक्षिण में हर्षवर्द्धन के सामरिक विस्तार को किसने रोका? (a) महेन्द्रवर्मन (b) पुलकेशिन प्रथम (c) दन्तिदुर्ग (d) पुलकेशिन द्वितीय (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक92. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था? (a) कुण्डग्राम में (b) पाटलिपुत्र में (c) मगध में (d) वैशाली में (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 93. निम्नलिखित में से भारत में कौन-से तीन द्रविड़ साम्राज्य थे? (a) शक, गान्धार, मगध (b) अवन्ति, तेलंग, महाकौशल (c) चोल, पाण्ड्य, चेर (d) सातवाहन, कलिंग, राष्ट्रकूट (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक94. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ? (a) लुम्बिनी में (b) बोधगया में (c) कुशीनगर में (d) कपिलवस्तु में (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक95. तेलुगू तथा कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं का विकास किस युग में हुआ था? (a) वाकाटक (b) पल्लव (c) चालुक्य (d) होयसल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक96. ग्रीक-रोमन कला कहाँ पाई गई है? (a) एलोरा (b) गान्धार (c) कलिंग (d) कोणार्क (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक97. बौद्ध धार्मिक साहित्य किस भाषा में लिखा गया? (a) पालि भाषा (b) प्राकृत (c) संस्कृत (d) अर्धमागधी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक98. निम्नलिखित शास्त्रीय नृत्य शैलियों में से किसका उद्भव आन्ध्र प्रदेश में हुआ? (a) कथकली (b) ओडिसी (c) कुचिपुड़ी (d) भरतनाट्यम (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक99. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है, राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश (a) पहले घटता है, तत्पश्चात् बढ़ता है (b) पहले बढ़ता है, तत्पश्चात् घटता है। (c) बढ़ता जाता है (d) स्थिर रहता है (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 100. ‘ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए’ यह कथन निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में है? (a) मानक अर्थशास्त्र (b) सकारात्मक अर्थशास्त्र (c) मुद्रा अर्थशास्त्र (d) राजकोषीय अर्थशास्त्र (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक101. किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था? (a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) दशरथ (c) अशोक (d) बिन्दुसार (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक102. मनेर स्थित बड़ी दरगाह में किसकी मजार है? (a) इमाम ताज फकीह (b) मुखदुम याहिया (c) शर्फुद्दीन अहमद मनेरी (d) शाह दौलत मनेरी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक103. बिहार में शेरशाह का राजनैतिक किस युद्ध में उसकी विजय के वर्चस्व साथ स्थापित हुआ? (a) कन्नौज का युद्ध (b) दौरा का युद्ध (c) चौसा का युद्ध (d) सूरजगढ़ा का युद्ध (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक104. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व मे स्थापित सरकार का प्रधान था (a) हरकिशन सिंह (b) कुँवर सिंह (c) निशान सिंह (d) जयमंगल सिंह (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक105. बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की? (a) श्रीमती संध्या सिन्हा (b) श्रीमती अघोरकामिनी देवी (c) परमेश्वरी (d) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक106. बंगाल तथा बिहार में स्थायी बन्दोबस्त आरम्भ किया था (a) कार्नवालिस ने (b) मिण्टो ने (c) वॉरेन हेस्टिंग्स ने (d) वेलेजली ने (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक107. चन्द्रनगर किसका व्यापारिक केन्द्र था? (a) अंग्रेज (b) फ्रेंच (c) डच (d) पुर्तगाली (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक108. मीर कासिम द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी के दी जाने वाली जमींदारियों में निम्नलिखित से कौन-सी सम्मिलित नहीं थी? (a) 24 परगना (b) बर्दवान (c) चिटगाँव (d) मिदनापुर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक109. लॉर्ड लिटन द्वारा गृहित वर्नाक्यूलर प्रेस 1878 का उद्देश्य क्या था? (a) अंग्रेजी अखबारों की सहायता करना (b) प्रेस की स्वतन्त्रता को बढ़ावा देना (c) प्रेस की स्वतन्त्रता को कम करना (d) भारतीय भाषाओं में प्रकाशित समाचार को प्रतिबन्धित करना (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक110. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस के अधिकारिक इतिहास के रचयिता थे? (a) सी राजगोपालाचारी (b) जे बी कृपलानी (c) पट्टाभि सीतारमैया (d) सरदार पटेल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक111. निम्नलिखित में भारत के अफगान शासक 63 कौन थे? (a) इब्राहिम लोदी (b) इल्तुतमिश (c) मीर कासिम (d) शुजाउद्दौला (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक112. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था। दूसरा सत्याग्रही कौन था? (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) सी. राजगोपालाचारी (c) जवाहरलाल नेहरू (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक113. द्वेध शासन नीति को किसने समाप्त किया था? (a) लॉर्ड माउण्टबेटन (b) कर्जन (c) लॉर्ड रिपन (d) वॉरेन हेस्टिंग्स (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक114. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर कब बनाया गया? (a) 1758 ई. में (b) 1756 ई. में (c) 1759 ई. में (d) 1757 ई. में (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक115. भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के सन्दर्भ में ऊषा मेहता को क्यों ख्याति मिली थी? (a) भारत छोड़ो आन्दोलन के बेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु (b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु (c) आजाद हिन्द फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु (d) पं. जवाहरलाल नेहरू की अन्तरिम सरकार की बैठक में सहायक भूमिका निभाने हेतु (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक116. रॉलेट एक्ट किस उद्देश्य से पारित किया गया था? (a) कृषि भूमि में सुधार लाने लिए (b) अनुकूल व्यापार सन्तुलन के लिए (c) राष्ट्रवादी और क्रान्तिकारी क्रिया कलापों में कमी लाने लिए (d) द्वितीय विश्वयुद्ध के अपराधियों पर मुकदमा चलाने के लिए (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक117. हड़प नीति के अन्तर्गत कौन-से भारतीय राज्य कब्जे में किए गए थे? (a) झाँसी, नागपुर व ट्रावणकोर (b) झाँसी, सतारा व मैसूर (c) झाँसी, नागपुर व सतारा (d) मैसूर, सतारा व भावनगर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक118. गाँधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन कब किया था? (a) 6 मार्च, 1930 (b) 12 मार्च, 1930 (c) 12 अप्रैल, 1930 (d) 6 अप्रैल, 1930 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक119. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को कौन-सी उपाधि दी थी, जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था? (a) हिन्द केसरी (b) कैसर-ए- हिन्द (c) राय बहादुर (d) द राइट ऑनरेबल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक120. वर्ष 1947 के बाद निम्नलिखित में किस राज्य को भारत संघ में पुलिस कार्यवाही द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया? (a) कश्मीर (b) जूनागढ़ (c) हैदराबाद (d) पटियाला (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक121. भारत में प्रथम तीन विश्वविद्यालयों की स्थापना किस वर्ष हुई? (a) 1857 ई. (b) 1905 ई. (c) 1881 ई. (d) 1885 ई. (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक122. काकोरी ट्रेन डकैती काण्ड से सम्बन्धित बिस्मिल नहीं थे (a) रामप्रसाद (b) अश्फाक उल्ला खाँ (c) बटुकेश्वर दत्त (d) राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक123. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था? (a) उड़ीसा (ओडिशा) (b) अवध (c) संयुक्त प्रान्त (d) बर्मा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक124. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ ? (a) पटना (b) भागलपुर (c) राँची (d) हरिपुरा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक125. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार, वर्तमान में कितने अभियन्त्रण महाविद्यालय हैं? (a) 28 (b) 24 (c) 26 (d) 31 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक126. वर्ष 2019 में ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, विश्व का चौथा सबसे बड़ा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जक देश कौन-सा है? (a) चीन (b) जर्म (c) ब्राजील (d) भारत (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक127. भारत के वैज्ञानिकों ने किस स्थान की वनस्पति का अध्ययन कर 8000 वर्ष पुरानी जलवायु के तथ्यों का पता लगाया है? (a) केदारनाथ (b) सिक्किम (c) मेघालय (d) लद्दाख (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक128. अंग्रेजी के किस प्रसिद्ध रचनाकार को दिसम्बर, 2018 में 54वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया है? (a) कृष्णा सोबती (b) अमिताव घोष (c) अमृता प्रीतम (d) शमिष्ठा मुखर्जी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक129. जगह अब रोबो ट्रैफिक को नियन्त्रित करेगा? (a) भोपाल (b) इन्दौर (c) बंगलुरु (d) चेन्नई (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक130. इसरो द्वारा सूर्य के अध्ययन हेतु भेजे जाने वाले आदित्य एल वन मिशन सूर्य की किस विशेषता का अध्ययन करेगा? (a) यह सूर्य की कोरोना का अध्ययन करेगा। (b) यह सूर्य के धरती पर आने वाले न्यूट्रिनों के कणों का अध्ययन करेगा (c) यह सूर्य की सतह के ताप के साथ रासायनिक प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करेगा (d) यह सूर्य के जीवनकाल का अध्ययन करेगा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक131. संघीय बजट 2019-20 के अनुसार, स्थिर मूल्यों (2011-12) आधार मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धित वृद्धि 2018-19 में क्या है? (a) 6.6% (b) 6.9% (c) 7.2% (d) 8.1% (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक132. ‘बुलेटिन’ नामक न्यूज एप्प किसने लॉन्च किया है? (a) Yahoo (b) Amazon (c) Facebook (d) Google (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक133. बन्दी जीवन, आनन्द मठ, इण्डियन स्ट्रगल, भारत दुर्दशा पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों के सही सम्पादकों के युग्मों का सही संयोजन पहचानिए (a) शचीन्द्रनाथ सान्याल, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय, सुभाषचन्द्र बोस, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, सुभाषचन्द्र बोस, शचीन्द्रनाथ सान्याल, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय (c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, सुभाषचन्द्र बोस, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय, शचीन्द्रनाथ सान्याल (d) शचीन्द्र नाथ सान्याल, बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, सुभाषचन्द्र बोस (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक134. न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस विषय से सम्बन्धित है? (a) व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (b) घरेलू महिला उत्पीड़न (c) बाल श्रम (d) विदेश जाने वाले श्रमिकों की सुरक्षा (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक135. मशहूर उपन्यास “ए हाउस फॉर मिस्टर बिस्वास” के लेखक कौन हैं? (a) वी एस नायपॉल (b) एमएस सुमन (c) अमिताव घोष (d) सलमान रुश्दी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक136. नीचे दिए गए विकल्पों में से दिल्ली चलो, पूर्ण स्वराज्य, भारत छोड़ो, वन्दे मातरम् नारों को नाम देने वालों का सही संयोजन पहचानिए (a) बंकिम चन्द्र चटर्जी, मेहर अली, सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरू (b) मेहर अली, सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, बंकिम चन्द्र चटर्जी (c) सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, मेहर अली, बंकिम चन्द्र चटर्जी (d) सुभाषचन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, बंकिम चन्द्र चटर्जी, मेहर अली (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक137. ‘काज़ीड’ (KAZIND) किन दो देशों के मध्य होने वाला संयुक्त सैन्याभ्यास है? (a) भारत और कजाखस्तान (b) भारत और किर्गिस्तान (c) कजाखस्तान और इण्डोनेशिया (d) उत्तरी कोरिया और इण्डोनेशिया (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक138. ‘साथी’ पहल के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएयह वस्त्र मन्त्रालय और ऊर्जा मन्त्रालय की संयुक्त पहल है।इसका उद्देश्य पावरलूम सेक्टर में ऊर्जा कुशल वस्त्र प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना और उसमें तेजी लाना है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक139. ICE-SAT 2′ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? (a) पृथ्वी के ध्रुवीय बर्फ की ऊँचाई में परिवर्तन को मापने के लिए एक उपकरण (b) सूचना और संचार उपग्रह (c) स्थाई तुषार भूमि का अध्ययन करने के लिए पहल (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक140. एलक्रॉस, ग्रेल तथा लेड़ी है। (a) नासा द्वारा खोजे गए क्षुद्र ग्रह (b) नासा द्वारा भेजे गए चन्द्र अन्वेषण मिशन (c) नासा द्वारा मंगल ग्रह पर खोजे गए पर्वतों के नाम (d) ग्रहों के नाम (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक141. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार, बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है? (a) मधेपुरा (b) शिवहर (c) सुपौल (d) मधुबनी (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक142. इसमें पाटलिपुत्र के नगर प्रशासन की विस्तृत चर्चा मिलती है। नगर प्रशासन की देख-रेख करने के लिए छः समितियों की चर्चा भी मिलती है। इस प्रशासनिक व्यवस्था को उदार और कल्याणकारी स्वरूप अशोक ने प्रदान किया। अशोक ने धम्म महामात्रों की नियुक्ति की। उपर्युक्त विवरण निम्न में से किस पुस्तक से लिया गया है? (a) इण्डिका (b) अर्थशास्त्र (c) मुद्राराक्षस (d) अभिधम्म पिटक (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक143. विश्व बैंक द्वारा जारी ‘लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक 2019’ में भारत को कौन-सी रैंक प्रदान की गई है? (a) 35वीं (b) 55वीं (c) 64वीं (d) 44वीं (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक144. ‘विश्व थैलेसिमिया दिवस (World Thalassemia Day) कब मनाया गया (a) 10 मई (b) 5 मई (c) 12 मई (d) 8 मई (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक145. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का पहला देश है, जिसमें भूमण्डलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा? (a) फिजी (b) मॉरीशस (c) न्यूजीलैण्ड (d) ऑस्ट्रेलिया (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक146. इनमें से किस पुस्तक का रचना किरण बेदी द्वारा नहीं की गई है? (a) माय जर्नी (b) आइ डेयर (c) ह्वाट वेण्ट रॉग (d) इट्स ऑलबेज पोसिबिल (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक147. ओलम्पिक खेलों में भारत की ओर से भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन थी? (a) के जे उदेशी (b) एन पोल्ले (नोरा पोल्ले) (c) लक्ष्मी एन मेनन (d) एन लुम्सडेन (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक148. बिहार उद्योग संवाद पोर्टल सम्बन्धित है (a) छोटे उद्यमियों से (b) बड़े उद्यमियों से (c) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उद्यमियों से (d) बिहार से बाहर के उद्यमियों से (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक149. कांग्रेस पार्टी ने किस वर्ष पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित किया। (a) वर्ष 1930 में (b) वर्ष 1929 में (c) वर्ष 1917 में (d) वर्ष 1911 में (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक150. सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ की स्थापना किसने की? a) ऐनी बेसेण्ट b) गोपालकृष्ण गोखले c) लाला लाजपत राय d) सुभाषचन्द्र बोस e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक Loading …